Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र लाडला भाई योजना आवेदन, योग्यता, लाभ

Ladla Bhai Yojana – महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में एक बड़ी योजना “लाडला भाई योजना” (Ladla Bhai Yojana) की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में लाडली बहना नाम से लड़कियों के उत्थान के लिए एक योजना चल रही है. इस योजना की तर्ज पर Ladla Bhai Yojana Maharashtra शुरू की गयी है. राज्य में युवाओं की बढती बेरोजगारी को देखते हुए और उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है. 

लाडला भाई योजना महाराष्ट्र की घोषणा करने से एकनाथ शिंदे सरकार की आने वाले चुनावों में पकड़ मजबूत हो पायेगी. और इससे युवाओं को पढाई के साथ रोजगार की गारंटी भी मिल पायेगी. Ladla Bhai Yojana से जुडी विस्तृत जानकारी इस लेख में साँझा की गयी है: 

CM Ladla Bhai Yojana Overview

योजना का नाममहाराष्ट्र मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना 2024
राज्यमहाराष्ट्र
घोषणा कर्तामहाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे
लाभार्थीराज्य के 12वीं पास, डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट युवक-युवतियाँ
आर्थिक मदद6,000, 8,000 और 10,000 रुपये प्रति माह
योजना का उद्देश्यराज्य में बढती बेरोजगारी को कम करना और रोजगार के अवसर के साथ आर्थिक मदद करना.
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटफ़िलहाल नही आई

लाडला भाई योजना क्या है? – What is CM Ladla Bhai Yojana

लाडला भाई योजना, राज्य में बढती बेरोजगारी को कम करने और युवाओं का कौशल विकास करने के लिए महाराष्ट्र सरकार शुरू की गयी एक सरकारी योजना है. जिसके तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 6 हजार रूपये, डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों को हर महीने 8 हजार रूपये और वहीँ ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों को हर महीने 10 हजार रूपये देगी. 

Ladla Bhai Yojana में छात्रों को सरकार द्वारा कारखानों में अप्रेंटिसशिप के तौर पर काम देगी और उसके बदले में यह वितिये सहायता दी जाएगी. इससे युवाओं के कौशल में विकाश होगा और उनको पढाई के साथ पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा. 

लाडला भाई योजना का उद्देश्य

लाडला भाई योजना को लागु करने के पीछे महाराष्ट्र सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ एक आर्थिक मदद प्रदान करना है. इससे राज्य की बेरोगारी दर में कमी आएगी और राज्य का युवा आगे कार्य करने के लिए कुशल हो पायेगा. 

हाल ही में हुए विधानसभा सत्र के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा की मध्यप्रदेश की लाडली योजना की तरह हमे भी महाराष्ट्र के युवाओं के लिए ऐसी योजना लानी चाहिए. आज लड़का और लड़की में कोई फरक नही है ऐसे में लडको और लड़कियों को एक सामान ऐसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. 

लाडला भाई योजना के लाभ – Ladla Bhai Yojana Benefits

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने बताया की युवाओं को इस योजना के तहत विभिन्न लाभ दिए जायेंगे जिनमे से आर्थिक मदद एक है. इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ कुछ इस प्रकार है:  

  1. इस योजना के आ जाने से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. 
  2. राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी दर में कमी आएगी. 
  3. 12वीं पास युवाओं को 6 हजार रूपये हर महीने दिए जायेंगे.
  4. डिप्लोमा कर रहे युवाओं को 8 हजार रूपये हर महीने मिलेंगे.
  5. साथ ही ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को 10 हजार रूपये दिए जायेंगे. 

इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद कुछ इस प्रकार होगी: 

योग्य युवाआर्थिक मदद
12वीं पास6 हजार प्रति माह
डिप्लोमा 8 हजार प्रति माह
ग्रेजुएशन पास10 हजार रूपये

लाडला भाई योजना पात्रता – Eligibility

Ladla Bhai Yojana Eligibility कुछ इस प्रकार रखी गयी है: 

  • आवेदक महाराष्ट्र का निवासी हो
  • आवेदन 12वीं पास/वर्तमान में डिप्लोमा कर रहा हो/ग्रेजुएशन कर चूका हो
  • आवेदक पहले से कहीं नौकरी नहीं कर रहा हो

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना जरुरी दस्तावेज

CM Ladla Bhai Scheme में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी: 

  1. आधार कार्ड
  2. सम्बंधित कक्षा की मार्कशीट
  3. निवास प्रमाण पत्र/Address Proof
  4. आया प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. मोबाइल नंबर 
  7. ईमेल अकाउंट

Ladla Bhai Yojana Maharashtra Online Apply

मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताई गयी प्रक्रिया को पढ़े: 

Step 1: सबसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च किये जाने के बाद उसपर विजिट करें. 

Step 2: अब यहाँ आपको ‘Registration’ के विकल्प पर जाना है.

Step 3: आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की कौनसी कक्षा में हो, आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की नाम, पता, पिता का नाम, आदि सही-सही भर दे.

Step 4: अब अगले चरण में आपको ‘दस्तावेज’ स्कैन करके अपलोड करना है. 

Step 5: सबसे आखिर में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना है. 

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दें की फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए कोई अधिकारिक पोर्टल जारी नही किया गया है. ऊपर बताई गयी प्रक्रिया सरकारी योजनाओं में आवेदन करने की एक सामान्य प्रक्रिया है. 

FAQs 

Q 1. लाडला भाई योजना क्या है? 

Ans. Ladla bhai yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उनके कौसल विकास के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है. इसमें युवाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

Q 2. लाडला भाई योजना के क्या लाभ है?

Ans. महाराष्ट्र लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को ₹6 हजार प्रति माह, डिप्लोमा वाले युवाओं लो ₹8 हजार प्रति माह और ग्रेजुएशन पास युवाओं को ₹10 हजार प्रति माह की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Q 3. Ladla Bhai Yojana Maharashtra Online Apply करने का अधिकारिक पोर्टल क्या है?

Ans. फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की घोषणा की है तो फ़िलहाल इसका कोई अधिकारिक पोर्टल जारी नही किया गया है. 

निष्कर्ष

देश में बढती बेरोजगारी को कम करने के लिए सभी राज्य अपने अपने स्तर पर कोई ना कोई योजना लाकर इसे नियंत्रित करने में लगे. महाराष्ट्र सरकार ने भी इसी समस्या को देखते हुए युवाओं के लिए Ladla Bhai Yojana घोषणा की है. इससे हम कह सकते है की जल्द ही युवाओं को रोजगार और कौसल विकास के अवसर मिलेंगे. और राज्य में बेरोजगारी कम होगी. 
इस योजना से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट ladlabhaiyojana.net.in को विजिट करते रहे.